आज दिनभर की ख़ास सुर्खियों
✍🏻ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी और गाजियाबाद की विंडसर सोसाइटी के फ्लैट में कॉल सेंटर चलाने वाले महाठगों के रडार पर 50 हजार अमेरिकी नागरिक थे। एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 50 हजार अमेरिकी नागरिकों का डाटा नाम, मोबाइल नंबर आदि बरामद किया है।
✍🏻अग्रवाल मेडिकल सेंटर में मरीज भेजने वाला दलाल गिरफ्तारमेडिकल सेंटर में मौत का खेल : मौत के मुंह में समाए आखिरी मरीज को इसी आरोपी ने भेजा।
✍🏻[यह मेरा आखिरी मौका.
छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजों से पहले ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की दावेदारी
✍🏻इलेक्टरोल बॉन्ड भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला_*
सीनियर वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा
✍🏻पुणे में लेखक नामदेव जाधव के चेहरे पर स्याही पोती गई, मामला दर्ज.
✍🏻सीएम शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज.
✍️जिस दिन मैंने शपथ ली, उसी दिन मैंने न्यायालय के सदस्यों से कहा_मैं कोई जादूगर नहीं जो न्यायालय या देश की समस्याओं को एक पल में हल कर सकूं
.देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा.
✍️”मैं बचपन से ही दबंग हूं, आठवीं में 2 बार फेल हुआ…”
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को बताया दबंग_
✍️रामपुर में यूपी पुलिस ने ढ़ेर किया एक गो-तस्कर.
मुठभेड़ में गो-तस्कर के एक और साथी को पुलिस की गोली लगी_
पुलिस को दो गो-तस्करों की सूचना मिली थी, एक बदमाश का इलाज चल रहा.
✍🏻गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की 16वीं मंजिल से कूदकर एक नामी कंपनी के इंजीनियर जॉन स्टेनली जैकब ने जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के मुताबिक इंजीनियर लंबे समय से मधुमेह, बीपी समेत कई बीमारी से ग्रसित थे और मानसिक परेशान चल रहे थे।
✍🏻 दिल्ली:मंडोली जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के मामले पुलिस ने करीब साढ़े छह माह बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। दो जून 2023 को मंडोली जेल नंबर-13 में तंबाकू चोरी का आरोप लगाकर कैदियों ने मुस्तकीम की पिटाई कर दी थी।