उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

अर्टिका की जबरदस्त टक्कर बाइक के परखच्चे उडे तेरही मे जा रहे चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत एक महिला गंभीर

स्टार न्यूज टेलिविज़न; बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट

गाजीपुर । बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उदंती नदी पुल पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार अर्टिंका कार के धक्के से बाइक सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौत के आगोश में समाये युवक व महिला का आपस में रिश्ता चाची और भजीते का बताया जा रहा है। हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने हादसाग्रस्त दोनों वाहनों को अपनी कस्टडी में लेने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

चूंकि बहरियाबाद इलाका आजमगढ जिले से बिल्कुल सटा हुआ है। इसलिए आजमगढ़ के लोगों का प्रतिदिन इधर आनाजाना लगा रहता है।

आजमगढ़ के ही तरवां थाना क्षेत्र के मोलानीपुर गांव निवासी 21 वर्षीय मोनू राजभर पुत्र जगदीश राजभर अपनी बाइक पर गांव के ही दलसिंगार राजभर की 45 वर्षीया पत्नी कमला देवी और नरेन्द्र राजभर की 32 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी को बैठाकर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरां गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रिश्तेदार के घर तेरहवीं का कार्यक्रम था।

इस दौरान उदंती नदी पुल पर सैदपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अर्टिंका कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये।

बाइक सवार मोनू राजभर और कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शकुंतला देवी गम्भीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मिर्जापुर स्थित सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। कार की टक्कर से चाची और भजीते पुल के नीचे गिर गये थे।
सूचना के बाद मृतक मोनू की मां चुनमुन देवी रोते-बिलखते मौके पर पहुंची।

उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। फिलहाल पुलिस कार चालक के तलाश में जुट गई है। कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए एआरटीओ विभाग की मदद ली जा रही है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button